किम जोंग उन से सहमा दक्षिण कोरिया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरियाई प्रायद्वीप में एक बार फिर से उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं। इसकी वजह उत्तर कोरिया प्रमुख का वो बयान है जिसमें उन्होंने अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने की बात कही है। किम के बयान से सहमे दक्षिण कोरिया ने भी अब इसको देखते हुए अपनी सुरक्षा के लिए सैन्य क्षमता को आगे बढ़ाने की बात कही है। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वो उत्तर कोरिया से लॉन्च की जाने वाली मध्यम दूरी की मिसाइलों से बचाव के लिए ने कहा है कि अपनी सैन्य क्षमता को और अधिक उन्नत रूप देगा
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी यॉनहॉप के मुताबिक दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वो इस वर्ष सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली बैलेस्टिक मिसाइल (SLBM) का अंडरवाटर परीक्षण करेगा। इस बैलेस्टिक मिसाइल का नाम Hyunmoo-2B है, जिसकी रेंज करीब 500 किमी है। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक इस मिसाइल को 3000 टन क्लास की सबमरीन से लॉन्च किया जा सकेगा। पिछले वर्ष ही दक्षिण कोरिया ने इस मिसाइल जमीन से परीक्षण किया था। हालांकि दक्षिण कोरिया ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो इसके लिए किस तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा। इस बारे में पूछे जाने पर रक्षा अधिकारियों ने कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि दक्षिण कोरिया इस पूरे प्रायद्वीप में शांति चाहता है। इसके अलावा अपनी रक्षा और सुरक्षा उसकी सबसे पहली प्राथमिकता है। इसके लिए वो अपने प्रयास निरंतर जारी रखेगा।