16 जनवरी को घोषित हो सकती बीजेपी की लिस्ट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने के लिए मंगलवार को मंथन किया गया। आगामी 16-17 जनवरी तक सूची जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों की लिस्ट में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी राधामोहन सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने संभावित नामों पर विचार के बाद जिन तीन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनको फिर से विधान परिषद भेजने की संस्तुति की है। इनमें उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और लक्ष्मण आचार्य शामिल हैैं।
दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं : विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन मंगलवार को भी कोई पर्चा नहीं भरा गया।