बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट शो से निकलते ही रश्मि देसाई पर भड़कीं जैस्मीन भसीन
इस कड़ी मे रश्मि देसाई विकास गुप्ता से मिलने पहुंची थी।इस दौरान उन्होंने अली गोनी और जैस्मीन भसीन को कड़ी नसीहत दे हुए कहा था कि वो दोनों विकास गुप्ता की बुलिंग न करने और परिवार पर न जाएं। रश्मि देसाई की इस नसीहत पर जैस्मीन भसीन ने बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। जैस्मीन ने रश्मि पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘रश्मि देसाई की बुली की परिभाषा पूरी तरह से गलत है, अगर हम घर में पर्सनल एजेंडे पर बात करें तो वो गलत है।
#TeamJasmin or @jasminbhasin seems like u want to create some “Tamasha”?
So here i go for ONE LAST TIME..
“A lion doesn't lose sleep over the opinion of sheep”.
Advice tha out of personal experience, bully dikha bully bola.. 🙏🏻🙊 Good Luck 🙌🏻 https://t.co/24C82xMUz3— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) January 10, 2021
लेकिन ये सब तो आपने अपने सीजन में हम से ज्यादा किया और शो में पर्सनल बातों को बोला है।’वहीं रश्मि देसाई ने जैस्मीन भसीन के इस ट्वीट का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने अपने जवाब में लिखा, जैस्मीन भसीन और उनकी टीम कुछ तमाशा बनाना चाहती है, तो ये आपके लिए है शेर की नींद भेड़ की राय पर नहीं टूटती। गलत दिखा तो गलत बोला, गुड लक।’
बता दें कि इस बार ‘वीकेंड का वार’ से बिग बॉस 14 की चर्चित कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में शो का विजेता कौन होगा इसको लेकर सारे समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं। जैस्मीन भसीन के बिग बॉस 14 से निकलने पर शो में मौजूद उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी खूब रोए थे।
उनके अलावा खुद सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ गए थे।जैस्मीन भसीन बिग बॉस 14 का शुरुआत से हिस्सा थीं। शो में रहते हुए वह अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। वहीं बात करें रविवार को हुए वीकेंड का वार की तो जैस्मीन भसीन के शो में निकलने के अलावा सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाई थी। उन्होंने रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली को अपने बर्ताव के लिए फटकारते हैं।