उत्तर प्रदेशराज्य
12 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव के लिए 11 से 18 जनवरी तक नामांकन होंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी।
मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।