छात्राओं को परेशान करने वाले शोहदे को दबोचा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :मिशन शक्ति के तहत भले ही पुलिस ने बेटियों की सुरक्षा के नाम पर अपनी पीठ थपथपा ली मगर, शोहदों के हौसले फिर बढ़ने लगे हैैं। क्षेत्र की कुछ छात्राओं को ये शोहदे बेखौफ ढंग से परेशान कर रहे थे। आए दिन छेड़छाड़ करते।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित अगवानपुर नगर पंचायत में वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव से तमाम छात्राएं पढ़ने आती हैैं। सोमवार को छुट्टी के बाद कुछ छात्राएं गांव लौट रही थीं। वे कांठ रोड स्थित सेरुवा चौराहे पहुंची, तभी वहां पहले से मौजूद शोहदों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। बेखौफ होकर उन्हें भरे चौराहे पर घेर लिया। उधर, मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा तो सभी हरकत में आ गए। कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता रानी, प्रबंधक हरिओम गुप्ता व चौकीदार गनपत सिंह समेत एक दर्जन स्कूल कर्मी मौके पर पहुंचे।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित अगवानपुर नगर पंचायत में वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव से तमाम छात्राएं पढ़ने आती हैैं। सोमवार को छुट्टी के बाद कुछ छात्राएं गांव लौट रही थीं। वे कांठ रोड स्थित सेरुवा चौराहे पहुंची, तभी वहां पहले से मौजूद शोहदों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। बेखौफ होकर उन्हें भरे चौराहे पर घेर लिया। उधर, मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा तो सभी हरकत में आ गए। कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता रानी, प्रबंधक हरिओम गुप्ता व चौकीदार गनपत सिंह समेत एक दर्जन स्कूल कर्मी मौके पर पहुंचे।