लखनऊ के 6 अस्पतालों में वैक्सीनेशन ट्रायल जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :देश भर में शनिवार को को-वैक्सीन ड्राई ट्रायल हो रहा है। लखनऊ के पीजीआई, केजीएमयू और सहारा हॉस्पिटल समेत छह जगह ड्राई ट्रायल सुबह दस बजे से ही जारी है। राजधानी के 6 प्रमुख हॉस्पिटल में डॉक्टरों की विशेष टीम और स्टाफ की मौजूदगी में शुरू हुआ। तीन अलग-अलग एरिया में ड्राई रन के लिए सेंटरों को बांटा गया। 14 दिन के कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ वैक्सीनेशन करवाने पहले बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया है।
लखनऊ के केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआई, सहारा हॉस्पिटल और सीएचसी मॉल और मलिहाबाद पर ट्रायल हो रहा है। एक कमरे में आईडी की जांच, दूसरे कमरे में वैक्सिनेशन और तीसरे कमरे में 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन के लिए बनाया गया हैं। लखनऊ के ऐशबाग सेंटर से कड़ी सुरक्षा में सेंटरों तक वैक्सीन पहुंचाई गई।
वैक्सीनेशन सेंटर पर गृह विभाग की नजर
उत्तर प्रदेश की राजधानी के 6 सेंटरों पर हो रहे वैक्सीनेशन ट्रायल की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है
स्वास्थ्य मंत्री बोले- ट्रायल से पता चलेगा इलाज कैसे किया जाएगा
जय प्रताप सिंह स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि,हम लखनऊ में 6 जगह वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। इसमें केजीएमयू, SGPGI , RML, सहारा और 6 जगह किया जाएगा।