उत्तर प्रदेशराज्य

थम नहीं रहा यूपी में मौत का आकड़ा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :नये वर्ष के पहले दिन ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर कई परिवार पर भारी पड़ गया। उन्नाव में शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में तेज टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस सवार बिहार के निवासी चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 घायलों में आठ गंभीर हैं।

बिहार से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार वॉल्वो बस एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

चार ने दम तोड़ा

मृतकों में शौकत रजा (22) पुत्र जफर हुसैन गांव बुद्धेश्वरी रामपुर थाना बैरगाछी जनपद अररिया बिहार, नसीम खान (23) पुत्र मुस्लिम खान गांव गौरा थाना सिमरी जनपद दरभंगा बिहार, फारुख पुत्र इसराइल मस्तान (14) गांव मटियारी थाना जोकीहाट जनपद अररिया बिहार व चालक सलाहुद्दीन पुत्र मोहम्मद अब्बास (35) गांव पिपरिया थाना झंझारपुर जिला मधुबनी बिहार शामिल हैं।

गौरवतलब है यूपी में आये दिन आसिडेंट जैसी घटनाये हो रही है सरकार इस पर कोई क्रिया नहीं कर रही है कोहरे के कारण यहाँ ड्राइवर को नींद लगने कारण आये दिन घटनाये हो रही है।

Related Articles

Back to top button