सुजीत पांडेय हत्याकांड में खुलासा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सुजीत पांडेय हत्याकांड में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बुधवार को सामने आया कि सुजीत पांडेय हत्याकांड की साजिश मधुकर यादव ने रची थी। मधुकर मोहनलालगंज का ही रहने वाला है और पहले जेल भी जा चुका है। आरोपित सुजीत पांडेय से रंजिश रखता था।

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक अशोक यादव हत्याकांड की छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से गहनता से पूछताछ हो रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।मधुकर ने जेल जाने से पहले ही हत्याकांड की साजिश रच दी थी। आरोपित ने भाड़े के हत्यारों से जल्द ही घटना को अंजाम देने के लिए कहा था ताकि कोई उसपर संदेह न कर सके। मोहनलालगंज पुलिस ने मधुकर सिंह के अलावा कंपनी के सीइओ देवी दयाल, हिंकर सिंह, पुष्कर सिंह और उमेश सिंह के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की थी।