उत्तर प्रदेशराज्य

पीसीएस मेंस का रिजल्ट जारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन व विशेष चयन परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। भर्ती के 388 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यूपीपीएससी ने 22 से 26 सितंबर तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में मुख्य परीक्षा कराई थी।

यूपीपीएससी ने पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया। पीसीएस मेंस में 388 पदों के सापेक्ष 811 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। य

यूपीपीएससी ने 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस के 474, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा करायी और परिणाम 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया। मुख्य परीक्षा परीक्षा के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल हुए थे। पहले मुख्य परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा आगे बढ़ानी पड़ी, फिर 25 अगस्त को परीक्षा की तारीख तय हुई, लेकिन पीसीएस-2018 का साक्षात्कार चलने के कारण उक्त तारीख पर परीक्षा नहीं हो सकी थी।

पीसीएस-2019 में सम्मिलित सामान्य अर्हता के कई पदों के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। इनमें उपकारापाल, कर निर्धारण अधिकारी, विपणन अधिकारी एवं विधि अधिकारी (मंडी परिषद) के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। इसी प्रकार विशिष्ट अर्हता के पदों लेखा एवं संप्रेक्षा अधिकारी, विधि अधिकारी (पीडब्ल्यूडी तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पदों के सेवा नियमावली में साक्षात्कार का प्राविधान नहीं है।

Related Articles

Back to top button