उत्तर प्रदेशराज्य
मड़ियांव में महिला और अधेड़ की बेरहमी से हत्या
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : राजधानी में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार सुबह मड़ियांव थाना क्षेत्र में डबल मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक महिला और अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ मैाके पर कमिश्नर डीके ठाकुर पहुंचे हैं। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

कमिश्नर का एक माह का कार्यकाल पूरा, नहीं थमे अपराध
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के रूप में डीके ठाकुर का एक माह का कार्यकाल पूरा हो चुका है। 18 नवंबर 2020 को उन्होंने पूर्व पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय का कार्यभार संभाला था। लेकिन उसके बावजूद क्राइम के ग्राफ में कोई कमी नहीं नजर आ रही है। एक के बाद एक अपराधी अपने मनसूबों को अंजाम दे रहे हैं।