उत्तर प्रदेशराज्य

दुनिया के लिए डब्‍ल्‍यूएचओ की एक अच्‍छी खबर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोराना महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र की स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन एक अच्‍छी खबर लेकर सामने आया है। डब्‍ल्‍यूएचओ के महानिदेशक टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा है कि इस महामारी की वैक्‍सीन कोवैक्‍स ने ने करीब 2 अरब खुराक की खरीदारी के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि कोवैक्‍स पूरी दुनिया के समर्थन से शुरू होने वाली पहल है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के महानिदेश टैड्रास ऐडनेहॉम घेबरेयेसस ने उम्‍मीद जताई है कि पूरा विश्‍व अब कोरोना महामारी के खात्‍मे की तरफ आगे बढ़ रहा है।

 

संगठन का मकसद इस वैक्‍सीन को जरूरतमंद देशों में एक समान तरीके से उपलब्‍ध कराना है। संगठन की तरफ से उम्‍मीद जताई गई है कि मार्च 2021 तक इसको उपलब्‍ध करवा दिया जाएगा। इस पहल में शामिल सभी देशों ने वैक्‍सीन देने को लेकर अपने यहां पर खाका भी तैयार कर लिया है। इसके तहत सबसे पहले वैक्‍सीन स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को दी जाएगी इसके बाद ये वैक्‍सीन जरूरतमंद मरीजों को दी जाएगी। इनमें भी अधिक जोखिम वाले मरीजों को ये पहले दी जाएगी। संगठन की तरफ से ये भी कहा गया है कि इसके जरिए करोड़ों जिंदगियों को बचाया जा सकेगा।

डब्‍ल्‍यूएचओ के महानिदेशक के मुताबिक वैक्‍सीन को विभिन्‍न देशों में उपलब्‍ध कराने को लेकर भी खाका तैयार कर लिया गया है। इसमें पहले जिन देशों ने इसको लेने की इच्‍छा जताई है उन्‍हें प्राथमिकता के आधार पर ये वैक्‍सीन मुहैया करवाई जाएगी। आपको बता दें कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की पहल से दुनिया के गरीब देशों को इस संबंध में बड़ी मदद मिल सकेगी। डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक 2021 के अंत तक दुनिया की 20 फीसद आबादी के लिए और बाकी 2022 में मुहैया करवा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button