उत्तर प्रदेशराज्य

तलाक के बाद मुआवजा देने से बचने के ल‍िए पत‍ि ने रची साजिश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में पति पत्नी के बीच विवाद के बाद एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पत्नी से विवाद के बाद लग रहे एक बैंककर्मी ने पत्नी की इनकम टैक्स आइडी हैक करने की कोशिश की। पूछताछ में पता चला कि आरोपित तलाक के बाद पत्नी को मुआवजे को राशि कम देना चाहता था, जिसके लिए उसने ऐसा किया था। दरअसल, देवीदास मार्ग निवासी सौम्या के पास 19 जुलाई को एक ओटीपी आया, जिसके बाद उन्हें पता चला कि कोई उनकी इनकम टैक्स आइडी का पासवर्ड बदलना चाहता है।

आरोप‍ित पत‍ि ने तलाक के बाद मुआवजा न देना पड़े इसलिए की थी कोशिश ओटीपी आने पर हुई पत्नी को जानकारी। 

सौम्या ने इसकी शिकायत पहले इनकम टैक्स विभाग और फिर 26 नवम्बर को ठाकुरगंज थाने में की। इसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस मामले में साइबर विशेषज्ञ आइपीएस त्रिवेणी सिंह से मदद ली गई। छानबीन में पता चला कि जिस व्यक्ति ने ऐसा किया है उसका नाम अक्षत विजय है और वह सौम्या का पति है। अक्षत चारबाग स्थित एसबीआइ बैंक में कार्यरत हैं। ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और सौम्या के घरवालों को इसकी जानकारी दी।

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि अक्षत से पूछताछ की गई है। साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं। जल्द ही पूरे मामले का राजफाश कर दिया जाएगा। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है।

Related Articles

Back to top button