राहुल रॉय के परिवार का आरोप, ‘इस लापरवाही की वजह से हुआ एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक
स्वतंत्रदेश लखनऊ : ब्रेन स्ट्रोक के बाद मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट हुए बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय को अब Wockhardt हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। उनको लेकर खबर आई थी कि राहुल अब घर आ गए हैं, लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राहुल घर नहीं आए हैं, बल्कि उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
राहुल की तबीयत भी अब पहले से काफी बेहतर है, उनकी स्पीच थैरेपी भी शुरू हो गई है जिसके बाद उनके लफ्ज़ काफी साफ हो रहे हैं।इसी बीच राहुल के बहनोई रोमीर सेन ने एक्टर के ब्रेन स्ट्रोक को लेकर एक चौंकाने वाली बात बताई है। रोमीर का कहना कि एक लापरवाही की वजह से राहुल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।मुंबई मिरर के दिए इंटरव्यू में रोमीर ने कहा, ‘राहुल को घर नहीं लाया गया है, बल्कि उन्हें Wockhardt हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है।
उनकी फीजियोथैरेपी और स्पीज थैरेपी चल रही है, लेकिन उन्हें पूरी तरह ठीक होने में अभी वक्त लगेगा’।रोमीर ने बताया, ‘कारगिल में एक बड़ी लापरवाही की वजह से राहुल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ। एक्टर के भाई बहन जल्द ही इस बारे में खुलासा करेंगे और सच सबके सामने लाएंगे। शूटिंग ख़त्म होने के बाद राहुल ठंड का लुत्फ उठाने के लिए वहां नही रुक थे। जल्द ही जब राहुल ठीक हो जाएंगे तब ख़ुद वो सारी बातें क्लीयर करेंगे।
प्रियंका और रोहित (राहुल के भाई-बहन) सारे सबूत सबके सामने रखेंगे,फिलहाल वो बस राहुल के पूरी तरह ठीक होने का इंतज़ार कर रहे हैं’।राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी बहन के साथ अपनी ख़ैरियत सबको देते नज़र आ रहे हैं।हालांकि इस दौरान एक्टर पूरी तरह साफ नहीं बोल पा रहे हैं।