केजीएमयू में घुटना-कूल्हा प्रत्यारोपण बंद
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू के तीन विभागों में ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का संकट है। लिहाजा, रूटीन सर्जरी पर ताला लटक गया है। ऐसे में घुटना-कूल्हा प्रत्यारोपण भी ठप हैं। मरीजों को लाखों रुपये खर्च कर निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने पड़ रहे हैं।
केजीएमयू के लिंब सेंटर को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। ऐसे में यहां संचालित आर्थो पेडिक, पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक, स्पोर्ट इंजरी, गठिय रोग विभाग, पीएमआर विभाग को मुख्य कैंपस के विभिन्न भवनों में शिफ्ट कर दिया गया है। मगर, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक, स्पोर्ट इंजरी के ऑपरेशन थियेटर शुरू नहीं हो सके। लिहाजा, मरीजों की हड्डी संबंधी रूटीन सर्जरी बंद है। इसके अलावा घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण भी नहीं हो रहा है। दूर-दराज से आ रहे मरीज को लौटकर वापस जाना पड़ रहा है। वहीं, कई मरीज लाखों रुपये खर्च कर निजी अस्पताल में घुटना-कूल्हा प्रत्यारोपण करा रहे हैं।
ट्रॉमा में सिर्फ फ्रैक्चर के ऑपरेशन
आर्थोपेडिक विभाग के सिर्फ ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन हो रहे हैं। यहां दुर्घटना में घायल मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। यहां एक आर्थोपेडिक की ओटी है। इसमें हर रोज तीन-चार मरीजों की सर्जरी की जाती है। वहीं फॉलोअप के लिए आने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
क्या कहते हैं केजीएमयू प्रवक्ता ?
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, लिंब सेंटर में कोविड अस्पताल बन रहा है। यह जल्द शुरू हो जाएगा। इसके बाद कैंपस में जगह मिलने पर दूसरी सेवाएं शुरू की जाएंगी। जल्द ही समस्या का निस्तार हो जाएगा।