बहराइच नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार
उत्तर प्रदेश के बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सोमवार तड़के खड़े ट्रक में फोर्स क्रूजर कार टकरा गई। भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि क्रूजर बिहार से हरियाणा जा रही थी। फोर्स क्रूजर में 16 लोग सवार थे।
कार में फंसे दो शव
दरअसल, हादसा बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित शंकर चौराहा के पास हुआ। यहां खड़े ट्रक में फोर्स क्रूजर कार घुस गई। सूचना पाते ही धानाध्यक्ष पयागपुर मुकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शशि कुमार राणा के साथ पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। हादसे में कार के परखचे उड़ चुके थे। दो लोगों की मौके पर मौत हुई। कार में फंसे मृतक पवन कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद यादव निवासी आशापुर पूरे विभव थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर, जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ गिरी निवासी हरिहरपुर बांसगढ़ सिवान के शवों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। वहीं, घायलों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेजा। तीन की मौत सीएचसी ले जाते समय हो गई। 11 घायलों का सीएचसी प्रयागपुर में इलाज चल रहा है।
इनकी हुई मौत
1-जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़ जनपद सिवान बिहार
2- पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश
3- संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार
4- कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार
5- बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार।