देश में सामने आया अजब मामला
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :लव जिहाद के मामलों में अब मुस्लिम युवकों पर ही आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बार राजधानी दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम महिला पर यह आरोप लगा है। रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में 29 वर्षीय एक हिंदू व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले निवासी मुस्लिम महिला पर धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फंसाने और शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन कराने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के किराड़ी निवासी मोहित कुमार ने बुधवार को पुलिस उपायुक्त को दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर गोंडा निवासी सोनिया से हुई। उसने बताया कि वह हिंदू है और उसके माता-पिता उसे बहुत मारते-पीटते हैं। इसके बाद कुछ दिनों तक दोनों फोन पर बातें करते रहे। मोहित फिल्मों में काम करना चाहते थे। उन्हें वर्ष 2018 में मुंबई में एक फिल्म में काम भी मिल गया था। मोहित ने यह बात फेसबुक पर डाली थी। इस पर सोनिया ने कमेंट किया था। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्ती शादी तक पहुंच गई। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी करने का फैसला किया। शादी के कुछ दिन पहले महिला ने बताया कि वह मुस्लिम है और उसका सही नाम नाजरीन अंसारी है। उसने मोहित के साथ हिंदू की तरह रहने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। मोहित का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद वह अपने घर चली गई। वहां से उसने फोन कर कहा कि उसे आकर दिल्ली ले जाए। इस पर मोहित मां पुष्पा देवी के साथ उसे लेने गए। मोहित का आरोप है कि रास्ते में आरोपित महिला के स्वजन ने उन्हें रोक लिया। जान से मारने की धमकी देकर 80 हजार रुपये की मांग की।
जान से मारने की धमकी देने का भी लगाया आरोप
मोहित के मुताबिक, उसकी एक बच्ची भी है। जब भी वह बच्ची को गोंडा से दिल्ली लाने की बात करता है, तो सोनिया जान से मारने की धमकी देती है। वह हर महीने 20 हजार रुपये देने की मांग भी कर रही है। सोनिया और उसके स्वजन से फोन कर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।