एमएलसी शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर नामांकन आज से
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में राज्यसभा तथा विधानसभा उप चुनाव के बाद अब विधान परिषद सदस्य शिक्षक क्षेत्र के चुनाव का जोर पकड़ रहा है। प्रदेश में एमएलसी शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज यानी गुरुवार से शुरू हो रही है। एक दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
भाजपा तथा कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार है जबकि समाजवादी पार्टी ने बुधवार को ही अपने स्नातक क्षेत्र के पांच तथा शिक्षक क्षेत्र के छह प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश में एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी शिक्षक की 11 सीटों पर आज से नामांकन होगा। 11 में से पांच सीट 5 स्नातक और छह शिक्षक खंड निर्वाचन की हैं। आज शुरू होकर नामांकन प्रक्रिया 12 नवंबर तक चलेगी। आज से 12 तक नामांकन सुबह 11 बजे से दिन में तीन बजे तक होगा। आगरा, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और लखनऊ, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद, मेरठ, आगरा व गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने हैं।
लखनऊ में मंडलायुक्त कार्यालय के कक्ष संख्या नौ में नामांकन होगा। विधान परिषद की लखनऊ खंड शिक्षक स्नातक सीट के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मंडलायुक्त कार्यालय कक्ष संख्या नौ में नामांकन किया जा सकेगा। पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है। लखनऊ के अलावा रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, बाराबंकी और प्रतापगढ़ में निर्वाचन होना है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर के मुताबिक, चार सेट में पर्चा दाखिल किया जा सकता है। प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो लोग ही पर्चा दाखिल करने न्यायालय में आ सकते हैं।