पेड़ से टकराई बाइक में लगी आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हरदोई-पिहानी मार्ग पर आठवां मिल के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें बाइक चालक जिंदा जल गया। उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस दोनों युवकों की पहचान का प्रयास कर रही है।
हरियावां थाना क्षेत्र के आठवां मिल गांव के निकट बुधवार की दाेपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे बाइक चालक जिंदा जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर हरियावां और पिहानी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बाइक सवार युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। कुछ ही देर में बाइक जलकर राख हो गई। हरियावां थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही दोनों की पहचान करा ली जाएगी।