Uncategorized

उत्तर प्रदेश के इन चार जिलों की सड़क परियोजनाओं की बाधाएं दूर

गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, बहराइच व चंंदौली में प्रस्तावित चार सड़क परियोजनाओं के निर्माण में मानकों की बाधाएं समाप्त कर दी गई हैं। अब इन सड़कों को बनाने का काम जल्द शुरू किया जा सकेगा। मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में उच्च विशिष्टियों व पैसेंजर कार प्रति यूनिट (पीसीयू) के मानकों को शिथिल करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

मानक शिथिलिकरण प्रस्ताव के अनुमोदित होने से गौतमबु़द्धनगर जिले में 65.50 करोड़ 80 हजार रुपये की लागत से फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा वाया जसाना-मंझावली-अटटा गुजरान एकीकृत परिपथ (फोर लेन) बनाने तथा उन्नाव में दो करोड़ 37 हजार रुपये की लागत से विकास खंड पुरवा कार्यालय को जोड़ने के लिए 0.690 किमी. लंबी दो लेन सड़क का नव निर्माण किया जा सकेगा। 

इसी प्रकार बहराइच जिले में 1.39 करोड़ 79 हजार रुपये की लागत से विकास खंड कार्यालय तेजवापुर को दो लेन सड़क से जोड़ने के लिए 0.400 मीटर लंबी बेइनापुर से तेजवापुर मार्ग तथा चंदौली जिले में 2.16 करोड़ 38 हजार रुपये की लागत से 700 मीटर लंबी सैय्यदराजा-जमनिया मार्ग से बरहनी ब्लाक मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा सकेगा। 

Related Articles

Back to top button