ट्रिपिंग-ओवरबिलिंग बर्दाश्त नहीं, गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई
स्वतंत्रदेश ,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था अब केवल तकनीकी या प्रशासनिक विषय नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और शासन की संवेदनशीलता का पैमाना बन चुकी है।ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती अब किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। इसमें सुधार करना ही होगा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य में न पैसे की कमी, न बिजली की कमी और न ही संसाधनों की कोई कमी है। ऐसे में व्यवस्था सुधारें अन्यथा कार्रवाई तय है।शुक्रवार को प्रदेश की बिजली व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्रिपिंग की लगातार आ रही शिकायतों पर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि प्रत्येक फीडर की तकनीकी जांच हो।

जहां ज़रूरत हो, वहां ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए जिससे ओवरलोडिंग की स्थिति न बने। अधिकारी फील्ड से मिलने वाले वास्तविक शिकायतों का समाधान समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है, सरकार ने बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण को मजबूत करने के लिए रिकार्ड बजट उपलब्ध कराया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।