चिड़ियाघर और लॉयन सफारी एक सप्ताह तक बंद
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर में स्थित चिड़ियाघर और इटावा का लॉयन सफारी एक सप्ताह के लिए लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं। गोरखपुर के चिड़ियाघर में 7 मई को मरी बाघिन की विसरा की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।प्रदेश की प्रमुख मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव अनुराधा वेमुरी के अनुसार, मैलानी से रेस्क्यु करके एक बाघिन गोरखपुर जू में लाई गई थी। वह तभी से बीमार थी। उसका जू में इलाज चल रहा था। उसकी 7 मई को मौत हो गई, जिसका विसरा जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजा गया था। वहां से बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद एहतियातन लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर के चिड़ियाघर और इटावा का लायन सफारी पब्लिक के लिए बंद करने का फैसला किया गया, ताकि संक्रमण फैलने की किसी भी आशंका को खत्म किया जा सके। यह बंदी बुधवार से अगले एक सप्ताह तक प्रभावी रहेगी।

बर्ड फ्लू से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएं: सीएम
प्रदेश में एचफाइव एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप सभी आवश्यक कदम तत्परता से उठाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्राणी उद्यान परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करें। सभी वन्य जीवों व पक्षियों की जांच करें।मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य के सभी पोल्ट्री फार्मों की मानकों के अनुरूप विशेष निगरानी करें। पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन पर निगरानी रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि एचफाइव एवियन इंफ्लुएंजा के लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों की भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गहन समीक्षा की जाए।