सीएम योगी ने पाकिस्तान को लताड़ा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊदेश की सीमा पर तनाव के बीच प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा के लिए भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रमुख सैन्य एवं रणनीतिक महत्व के प्रतिष्ठानों, अयोध्या, मथुरा, काशी सहित आस्था के प्रमुख केंद्रों, ऐतिहासिक और राष्ट्रीय गरिमा से जुड़े अन्य स्थलों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर खुफिया तंत्र को विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। जरूरत पड़ने पर सेना की मूवमेंट होती है तो उसे सुरक्षित रखने की कार्ययोजना बना ली गई है।अपने वजूद को जूझेगा पाकिस्तान: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से अपने वजूद को जूझेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को सेना का मनोबल बढ़ाना है, हमारा देश भारत विजयी है और विजयी रहेगाभारत विरोधी वीडियो पोस्ट करने पर कानपुर में युवक गिरफ्तार
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक युवक को भारत विरोधी रील पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवक ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी झंडे और हथियारों के साथ एक वीडियो अपलोड किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और तिरंगे का अपमान किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। आधा वेतन और खून सेना को दूंगा…’ यूपी के जिला कृषि अधिकारी ने किया एलान
सहारनपुर के जिला कृषि अधिकारी और खरखौदा क्षेत्र के चंद्पुरा गांव निवासी कपिल मावी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड करते हुए युद्ध होने पर अपना आधा वेतन और खून सेना को देने का दावा किया है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- बहनों के सुहाग उजाड़ने वालों की सल्तनत उजड़ रही
पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दहशतगर्द दरिंदों के दुस्साहस को दण्ड की देश की प्रबल पुकार थी कि गांडीव उठाओ हे अर्जुन अब धर्म युद्ध का घोष करो।
पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा कि देश की इस भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के गुलिस्तां को आतंकवादियों का कब्रिस्तान बना दिया
एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई
चकेरी हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआइएसएफ ने सुरक्षा घेरा बढ़ाया है। हवाई अड्डा निदेशक संजय कुमार ने बताया कि यात्रियों को डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी उड़ानें तय समय पर चलेंगी। निगरानी और तेज की गई है।