उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ के फैजुल्लागंज में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग
राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज में सोमवार सुबह झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग लगने से सभी झुग्गी-झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई और इसमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई तब तक सबकुछ जल कर राख हो चुका था। वहीं, इस घटना से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बेघर हो गए हैं।