ट्रेन पलटाने की साजिश मामले में बड़ा अपडेट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊरहीमाबाद रेलवे स्टेशन और कैथूलिया के बीच रेलवे ट्रैक पर रामनामी गमछा से लिपटा पेड़ का तना मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही तीन टीमों को लगाया है। यह टीमें सीसी कैमरे खंगाल रही है। चार से पांच संदिग्धों को चिह्नित किया गया है। ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी, लेकिन लोको पायलट की चौकसी से हादसा टल गया।
गुरुवार को पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त धनंजय कुमार सिंह, एसीपी रिषभ समेत अन्य ने घटनास्थल का दौरा कर बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना की जांच के संबंध में रेलवे पुलिस फोर्स और पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर जांच की जा रही है। आसपास के गांव के संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। यही नहीं चार से पांच संदिग्धों को चिह्नित किया गया है। उनकी तलाश में टीम दबिश दे रही है।

200 ट्रेनों का होता है आवागमन
लखनऊ से हरदोई होते हुए दिल्ली जाने वाले रेल रूट पर 24 घंटे में करीब 200 ट्रेनों का आवागमन होता है। अक्टूबर माह में भी मलिहाबाद थाना क्षेत्र में ट्रेन को पलटाने की साजिश रचि गई थी, जिसकी जांच में एटीएस लगाई गई लेकिन अब तक हाथ खाली है। बावजूद इसके रेलवे रूट की सुरक्षा शून्य है।