उत्तर प्रदेशराज्य

कमीशनखोरी में ED की केस दर्ज करने की तैयारी

 सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने वाली कंपनी से कमीशन मांगे जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अपनी जांच तेज की है। ईडी मामले में जल्द केस दर्ज करने की तैयारी में है। मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के विरुद्ध विजिलेंस जांच शुरू होने के बाद ईडी और सक्रिय हो गया है। वहीं, विजिलेंस ने खुली जांच के तहत अभिषेक प्रकाश की चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस अभिषेक प्रकाश के साथ तैनात रहे उनके सहयोगी अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकता है।

सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने वाली कंपनी एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड से कमीशन मांगे जाने के मामले में गिरफ्तार निकान्त जैन के विरुद्ध ईडी ने जांच शुरू की थी। ईडी ने पुलिस से उसके बैंक खातों व कंपनियों से जुड़ी जानकारियां हासिल की हैं, जिनके आधार पर पड़ताल की जा रही है। निकान्त जैन की कंपनियों के खातों में बीते कुछ वर्षों में हुए बड़े लेनदेन को खंगाला जाएगा। ईडी को पुलिस से कुछ दस्तावेज मिलने की प्रतीक्षा भी है, जिनके मिलने पर उसकी जांच और गति पकड़ेगी।

शासन ने कमीशनखोरी का मामला सामने आने पर इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया था। पूरे मामले में जांच एजेंसियां अलग-अलग छानबीन कर रही हैं। लखनऊ पुलिस गोमतीनगर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना चल रही है, जिसमें आरोपित निकान्त जैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि पुलिस की विवेचना में अब तक उस वरिष्ठ अधिकारी का नाम उजागर नहीं हो सका है, जिसने कंपनी के प्रतिनिधि को निकान्त जैन का नंबर दिया था और उससे बात करने के लिए कहा था। निकान्त ने निवेश प्रस्ताव की मंजूरी के बदले कंपनी प्रतिनिधि से पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की थी, जिसकी शिकायत पर कमीशनखोरी का यह बड़ा मामला सामने आया था।पुलिस आरोपित निकान्त जैन के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने वाले एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि विश्वजीत दत्ता के दोबारा बयान दर्ज करेगी। गोमतीनगर पुलिस ने वादी विश्वजीत दत्ता काे इसके लिए नोटिस जारी की है। इस बार उनके विस्तार से बयान दर्ज किए जाने की तैयारी है।माना जा रहा है कि पुलिस खासकर यह जानने का प्रयास करेगी कि उन्हें निकान्त जैन का मोबाइल नंबर इन्वेस्ट यूपी के किस वरिष्ठ अधिकारी ने दिया था। ध्यान रहे, कोर्ट ने बीते दिनों पुलिस को विवेचना में वरिष्ठ अधिकारी का नाम पता लगाने का निर्देश दिया था। वादी से दोबारा पूछताछ में अन्य नए तथ्य भी सामने आ सकते हैं। आरोपित निकान्त जैन से की गई शुरुआती पूछताछ में वरिष्ठ अधिकारी का नाम सामने नहीं आ सका था। पुलिस ने निकान्त जैन को अभी पुलिस रिमांड पर लेने की पहल नहीं की है।

Related Articles

Back to top button