बदले रूट से चलेंगी प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें, दो की गईं निरस्त
स्वतंत्रदेश ,लखनऊमहाकुंभ जाने वाले श्रद्घालुओं की बढ़ती भीड़ व सुरक्षा को देखते हुए वंदे भारत सहित कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण और स्टेशनों में बदलाव किया गया है।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 और 17 फरवरी को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई -वाराणसी की जगह बदले रूट इटारसी-बीना -वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।ऐसे ही गोरखपुर से 17 और 18 फरवरी को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार- वाराणसी-जंघई- प्रयागराज जंक्शन- मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- बाराबंकी- लखनऊ- कानपुर सेंट्रल- वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)- बीना- इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
-16 फरवरी को कानपुर अनवरगंज से चलने वाली गाड़ी संख्या 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस।
– गोरखपुर से 16 फरवरी को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस।
संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद
महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था, लेकिन भीड़ का दबाव कम न होने पर स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया। इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों को अब फाफामऊ रलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा।