लोहिया संस्थान में रोबोटिक मशीन से होगा सटीक इलाज
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सिर के अति गंभीर ट्यूमर का इलाज भी अब संभव हो सकेगा। संस्थान में जल्द ही गामा नाइफ मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन से सिर के ट्यूमर को किरणों के जरिये नष्ट कर दिया जाएगा। इसका सिर के दूसरे हिस्से पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यहां बच्चों और वयस्कों की न्यूरो से जुड़ी सभी गंभीर बीमारियों का उच्चस्तरीय उपचार मिलेगा। शासन ने गुरुवार को एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर में लगने वाली अत्याधुनिक गामा नाइफ की खरीदारी को मंजूरी दे दी। करीब 50 करोड़ कीमत की मशीन तीन माह के भीतर संस्थान में आ जाएगी। इसका बजट पहले ही मिल चुका है।निदेशक प्रो. सीएम सिंह के मुताबिक, एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पिछले एक साल में जो भी कार्य बचा था उसे प्राथमिकता पर कराया गया है। बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 200 बेड के अत्याधुनिक सेंटर में 100-100 बेड न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी के होंगे।14 बेड का पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी वार्ड होगा। जहां बच्चों की न्यूरो से जुड़ी सभी बीमारियों का उच्चस्तरीय इलाज मिलेगा। इसके अलावा 30 बेड का आइसीयू एवं एचडीयू होगा। चार माड्युलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिससे गंभीर रोगियों के सर्जरी के लिए इंतजार न करना पड़े। सेंटर में सीटी स्कैन और एमआरआइ की अलग से सुविधा होगी।जल्द ही बंकर का निर्माण शुरू होगा। गामा नाइफ मशीन समेत बंकर के निर्माण में कुल 55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रो. सिंह का कहना है कि लोहिया गामा नाइफ से लैस होने प्रदेश का पहला और देश का चौथा चिकित्सा संस्थान होगा। अब राजधानी समेत प्रदेशभर के न्यूरो के गंभीर रोगियों को उपचार के लिए दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़ेगा।
रोबोटिक मशीन से होंगे जटिल ऑपरेशनप्रो. सीएम सिंह ने कहा कि एसजीपीजीआइ और केजीएमयू के बाद अब लोहिया में भी रोबोटिक मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है। शासन से बजट पहले ही मिल चुका है। गुरुवार को रोबोटिक मशीन की खरीदारी को भी मंजूरी मिल गई। मई से संस्थान में जटिल सर्जरी रोबोट करेगा।