साढ़े चार महीने प्रभावित रहेगा लखनऊ एयरपोर्ट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊअमौसी एयरपोर्ट का रनवे 137 दिनों तक रोजाना आठ घंटे बंद रहेगा। पहली मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम छह बजे तक इसे बंद रखा जाएगा। इस दौरान रनवे के समानांतर टैक्सीवे बनाया जाएगा, जिससे विमानों की लैंडिंग-टेकऑफ आसान बनेगा। रनवे बंद रहने से करीब 65 विमानों का संचालन प्रभावित होगा।चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में रनवे की मेंटीनेंस के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन को एयरपोर्ट प्रशासन ने कार्ययोजना बनाकर भेजी थी, जिसकी अनुमति मिल गई है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि इन 137 दिनों तक सुबह दस से पूर्व व शाम छह बजे के बाद एयरपोर्ट से 132 विमानों की लैंडिंग व टेकऑफ होगी। विमानन कंपनियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है। उड़ानों को एयरलाइंस रिशेड्यूल कर रही हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर रोजाना 140 विमानों की आवाजाही है। इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद सहित खाड़ी देशों की उड़ानें शामिल हैं। एयरपोर्ट सूत्र बताते हैं कि 18 उड़ानें निरस्त भी हो सकती हैं।

एयरपोर्ट सूत्र बताते हैं कि लखनऊ में सबसे ज्यादा उड़ानें इंडिगो की हैं। ऐसे में एयरलाइन प्रशासन लखनऊ से संचालित होने वाली छह से आठ उड़ानों को कानपुर शिफ्ट कर सकता है। एयर इंडिया, विस्तारा भी सेवाओं को रिशेड्यूल कर रही है। जल्द इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा होगी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक 137 दिनों तक विमानों का संचालन दिन में बाधित होने से कुल नौ लाख यात्रियों के सफर पर संकट आएगा।