स्कूलों में अपार आईडी को लेकर सख्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रदेश में बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने को लेकर की जा रही सख्ती के बीच कई जिलों में शिक्षकों के वेतन रोकने की चेतावनी जारी की है। लखनऊ, मैनपुरी समेत कई जिलों में बीएसए की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि तमाम कवायद के बाद भी अभी 60-70 फीसदी ही आईडी बनी है।प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक के सरकारी व निजी विद्यालयों में अपार आईडी को लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। निदेशालय की ओर से दिए गए निर्देश के अनुपालन में रविवार को भी विद्यालय व कार्यालय खोलकर फीडिंग कराई गई। किंतु तकनीकी दिक्कतों की वजह से लक्ष्य पाने में काफी दिक्कत हो रही है। इसे लेकर मंगलवार को भी विभिन्न जिलों में कवायद चल रही है।
प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक के सरकारी व निजी विद्यालयों में अपार आईडी को लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। निदेशालय की ओर से दिए गए निर्देश के अनुपालन में रविवार को भी विद्यालय व कार्यालय खोलकर फीडिंग कराई गई। किंतु तकनीकी दिक्कतों की वजह से लक्ष्य पाने में काफी दिक्कत हो रही है। इसे लेकर मंगलवार को भी विभिन्न जिलों में कवायद चल रही है।