लखनऊ में बड़ा हादसा: सड़क किनारे दुकानों में घुसा तेज रफ्तार ट्रक
स्वतंत्रदेश ,लखनऊइटौंजा-कुर्सी मार्ग पर स्थित महोना कस्बा में मंगलवार रात सड़क किनारे दुकानों में तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा। हादसे में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से गंभीर रूप से घायल छह लोगों को ट्रक काटकर निकाला और इटौंजा सीएचसी पहुंचाया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस रेस्क्यू कार्य चला रही थी।

हादसे से गांव में अफरा-तफरी
पुलिस ने बताया कि नगर पंचायत पर महोना कस्बा में सड़क किनारे नीरज की मोबाइल, राजकुमार की इलेक्ट्रॉनिक, मुन्ना चौरसिया की पान, मनीष की अंडा रोल, पिंटू की मकैनिक और सूरज की मिठाई की दुकान स्थित है। यह दुकानें लाइन से हैं। रात करीब नौ बजे सभी की दुकानों पर कोई न कोई मौजूद था। उसी दौरान तेज रफ्तार में ट्रक लाइन से सभी दुकानों में जा घुसते हुए बिजली खंभे में टक्कर मार दी। हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। खंभा क्षतिग्रस्त होने से बिजली भी चली गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने भीड़ को हटाया और दमकल कर्मियों को बुलाया। उन्होंने कटर से काटकर ट्रक में और दुकान में फंसे लोगों को निकाला। ट्रैफिक जाम
दुकानों में ट्रक घुसने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने विरोध किया और सड़क पर आ गए, जिससे ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने सभी को हटाया और जेसीपी की मदद से ट्रक को हटाया और एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद अन्य वाहन अपने गंतव्य को निकल सके।