उत्तर प्रदेशराज्य

सख्ती के बाद जागे अफसर, इन वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान

स्वतंत्रदेश,लखनऊउन्नाव में बिना परमिट दौड़ रही बस के हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से साफ कहा है कि भविष्य में डग्गामार या बिना परमिट कोई बस चलती मिली तो संबंधित अधिकारियों की खैर नहीं।

सरकारी आवास पर एक अति महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव परिवहन से पूछा कि डग्गामार और बिना परमिट वाली बसें सड़कों पर बेरोकटोक कैसे घूम रही हैं? उन्होंने कहा कि ऐसी बसों के खिलाफ पूरी सख्ती के साथ अभियान चलाएं और इनके मालिकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी भी सूरत में खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डग्गामार और बिना परमिट वाले वाहन किसी भी दशा में सड़क पर न उतरने पाएं।

एक माह तक सघन चेकिंग अभियान

परिवहन विभाग के आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने प्रदेश के सभी उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को निर्देश दिए हैं कि एक माह तक डग्गामार और बिना परमिट वाले वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए

Related Articles

Back to top button