सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त जजों की निगरानी में जांच की मांग
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां फुलराई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था।। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 124 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। हाथरस में नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के दौरान मची भगदड़ से हताहत होने वालों में ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र निवासी दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें एक महिला की मौत हुई। जबकि एक अन्य महिला घायल हुई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर महिला के शव को उसके गांव लाया गया।
कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचशील नगर निवासी सुखवती राजपूत (65) पत्नी लाल सिंह राजपूत हाथरस में बाबा के समागम में शामिल होने के लिए छायादेवी (54) पत्नी रामसहाय शामिल होने के लिए गई थी। मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें सुखवती और छायादेवी भी भीड़ के पैरों तले दब गई थी। जिससे सुखवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि छाया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर जैसे ही सुखवती की हाथरस के सत्संग में मौत होने की सूचना परिजनों को हुई वह हाथरस पहुंच गए थे। बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए बाद सुखवती के शव को उसके गांव लाया गया। यहां उपजिलाधिकारी तालबेहट श्रीराम यादव सहित अन्य अधिकारी मृतका के घर पंचशील नगर पहुंच गए थे।हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में महादेव के सत्संग में शामिल होने बुलंदशहर के भी कई लोग गए थे। जिनमें अधिकतर महिलाएं शामिल थीं। हादसे में जनपद की एक छात्रा समेत पांच लोगों की जान जा चुकी है। जिनमें छतारी के गांव ढूंढा खेड़ा निवासी उषा, खुर्जा के गांव शेरपुर नगला निवासी गौरी, अनूपशहर के नेहरू गंज निवासी ज्योति, छतारी निवासी मायादेवी, व अनूपशहर के मोहल्ला नेहरू गंज बाईपास निवासी मंजू देवी उर्फ गुड्डी की हादसे में जान जा चुकी है। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ज्योति के शव का उसके पैतृक गांव सुल्तानपुर बिलोनी थाना छतारी में बुधवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जबकि अन्य के शव भी पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंच चुके हैं।हाथरस के सिकंदराराऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं। वहां से अलीगढ़ आकर सीएम अफसरों के साथ बैठक करेंगे। फिर पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।केंद्रीय राज्य मंत्री और RLD सांसद जयंत चौधरी ने कहा, ‘यह दुखद घटना है। एक बड़ा आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री से बात हुई है, प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। मैं सभी से सहयोग की अपील करता हूं। सभी परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और हम उनके साथ हैं।’हाथरस घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘घटना दु:खद है। पीएम मोदी ने कल अपने भाषण के दौरान बीच में ही शोक व्यक्त किया और जो भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से संभव होगा वो मदद दी जाएगी। किन कारणों से ये घटना घटी है उसकी जांच की बात की गई है और जो इस घटना में शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। सबको मुआवजा दिया जाएगा इसकी भी बात हुई है।’उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं, हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह बहुत दर्दनाक है। जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले। जो हादसा हुआ है यह सरकार की लापरवाही है। ऐसा नहीं है कि सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी न हो। जब कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। इस लापरवाही से जो जानें गईं है उसकी ज़िम्मेदार सरकार है। कोई अगर अस्पताल पहुंच भी गया तो उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया। ना ऑक्सीजन, ना दवाई, ना इलाज मिल पाया। इसकी ज़िम्मेदार भाजपा है जो बड़े-बड़े दावे करती है कि हम विश्वगुरु बन गए हैं। क्या अर्थव्यवस्था का मतलब यह है कि किसी आपातकाल स्थिति में आप लोगों का इलाज न कर पाएं?’सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें हाथरस भगदड़ घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई है। इसमें सार्वजनिक समारोहों में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए दिशानिर्देश और सुरक्षा उपाय सुझाने और तैयार करने के लिए समिति को निर्देश देने की मांग की गई है। एक वकील द्वारा दायर याचिका में उत्तर प्रदेश राज्य को हाथरस भगदड़ की घटना में शीर्ष अदालत के समक्ष एक स्थिति रिपोर्ट पेश करने और उनके लापरवाह आचरण के लिए व्यक्तियों, अधिकारियों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।रेल मंत्रालय ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिकंदराराऊ स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर 15 किमी प्रति घंटे की गति प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा, मथुरा-टनकपुर मेला स्पेशल, आगरा फोर्ट-कासगंज पैसेंजर स्पेशल और बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराराऊ स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज के साथ-साथ ट्रेन मार्ग के अन्य स्टेशनों पर विशेष स्टॉपेज दिया गया है।