लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
स्वतंत्रदेश ,लखनऊचौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी रविवार शाम मेल से मिली। मेल एयरपोर्ट अथॉरिटी को करीब चार बजे मिली थी। इसके बाद आंतरिक सुरक्षा अलर्ट कर दी गई और पुलिस को सूचना दी गई।
एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र कुमार गिरी, एलआइयू और बम स्क्वायड दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ से दो घंटे तक चेकिंग की गई। परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सीसी कैमरों की रिकार्डिंग कंट्रोल रूम से देखी गई। हालांकि सीसी कैमरे में कोई संदिग्ध व्यक्ति भी नहीं दिखा।

सुरक्षाकर्मियों ने की चेकिंग
एयरपोर्ट अथारिटी की सूचना पर मेल भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाने के लिए साइबर क्राइम सेल को लगाया गया है। एसीपी ने बताया कि सूचना के आधार चेकिंग की गई थी। कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बाद सीआइएसएफ, सुरक्षा कर्मियों और एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसके पूर्व हाल ही में शहर के दो नामचीन स्कूल और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी मेल से मिल चुकी है।