लोकसभा चुनाव से पहले दानिश अली ने थामा का इस पार्टी दामन
स्वतंत्रदेश,लखनऊलोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक और खास चेहरा शामिल हो गया है। कभी बहुजन समाज पार्टी के सदस्य रहे दानिश अली ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अमरोहा लोकसभा सांसद दानिश अली ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मीडिया के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में दानिश अली कांग्रेस में शामिल हुए। पवन खेड़ा ने गुलदस्ता देकर यूपी के खास राजनीतिक चेहरे को अपनी पार्टी में शामिल किया।
कुंवर दानिश अली कभी बहुजन समाज पार्टी का अहम हिस्सा थे। दिसंबर 2023 में बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। दानिश अली मायावती की पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक थे। संसद में कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों को उनके निष्कासन का कारण माना जा रहा था।