हत्यारों का अब तक कोई सुराग नहीं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी स्थित काकोरी के बेहटा-बंथरा रोड स्थित नारायणपुर गांव के पास जिस महिला का शव मिला था, उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। डीसीपी साउथ रईस अख्तर के मुताबिक वारदात के राजफाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।
डीसीपी का कहना है कि उन्नाव, हरदोई, रायबरेली व बाराबंकी समेत आसपास के जिलों से लापता महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई का रही है। शव की शिनाख्त कर जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कर राजधानी में शव को फेंका गया है। सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टोल प्लाजा पर लगे कैमरे की छानबीन के लिए पुलिस लगाई गई हैं। कुछ लोगों ने शव की पहचान का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बेहटा-बंथरा रोड स्थित नारायणपुर गांव के पास सोमवार सुबह सड़क किनारे महिला का लहूलुहान शव मिला था। महिला की हत्या कर शव फेंका गया था। काफी पड़ताल केे बावजूद शव की पहचान नहींं हो सकी थी। प्रारंभिक छानबीन में सामने आया कि महिला की गला कसनेे के बाद उसपर हमला किया गया है।