Uncategorized

आज हकीकत परखेंगे CM योगी आदित्यनाथ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मिशन शक्ति के तहत हो रहे आयोजनों के बीच  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इसकी हकीकत जानने के लिए पीड़िताओं से रूबरू होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातकर उनकी शिकायत और उस पर की गई पुलिस कार्रवाई के संबंध में उनकी राय भी जानेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होकर कार्रवाई की जानेंगे स्थिति। जिले के किस पीड़ित से मुख्यमंत्री बात करेंगे यह तय नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ के दौरान किसी भी शिकायत करता महिला से बात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के दृष्टिगत जिले में भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट करते हुए नगर कोतवाली में इसको लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। हालांकि, जिले के किस पीड़ित से मुख्यमंत्री बात करेंगे यह तय नहीं हो सका है।

प्रभारी एसपी आरएस गौतम ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत पंजीकृत की गई महिलाओं की शिकायतों के लिए एक टोकन नंबर आवंटित किए गए हैं। इस नंबर से कुछ समय बाद शिकायतकर्ता ऑनलाइन अपने प्रार्थना पत्र का स्टेटस जान सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ के दौरान किसी भी शिकायत करता महिला से बात कर सकते हैं। इसके लिए महिला हेल्प डेस्क में शिकायत करने वाली महिलाओं को भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रखा जाएगा। इसके अलावा मिशन शक्ति के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का हौसला भी बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button