स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लखनऊ पुलिस हाई अलर्ट है। रविवार देर रात तक पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन, बाजारों, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल दस्ता के साथ चेकिंग करते रहे। डीजीपी मुख्यालय से भी सभी अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।
लखनऊ के मॉल में डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग करती पुलिस।
आतंकी संगठनों की धरपकड़ के बाद और सतर्क हुई पुलिस
सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी संगठनों और ISI के एजेंट के पकड़े जाने के बाद खुफिया तंत्र के साथ स्थानीय पुलिस को भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी हुए हैं। जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में बड़ा आतंकी हमला करने की तैयारी में थे।
पिछले दिनों पकड़े गए मुरादाबाद के अहमद रजा के पास मिले मैसेज से यह साफ हुआ था। अहमद ने इसके लिए यूएस निर्मित ऑटोमैटिक पिस्टल भी खरीदी थी। उसके साथी आतंकी ट्रेनर फरदौस से भी इसको लेकर कई अहम सुराग सुरक्षा एजेंसियों को मिले थे। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर है।