वॉलीबाल में लखनऊ मंडल की जीत से शुरुआत
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी तरह के अनूठे खेल आयोजन खेल खिलाड़ी उत्तर प्रदेश बालिका ओलंपिक खेल की शुरुआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो गयी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए हैंडबॉल के मुकाबलों में अयोध्या, गोरखपुर व वाराणसी मंडल की टीमों ने जीत दर्ज की। वहीं वॉलीबाल में लखनऊ मंडल ने अलीगढ़ की टीम को 25-12, 15-18 से मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
हैंडबॉल: पहले मैच में अयोध्या मंडल ने मुरादाबाद मंडल को एकतरफा 12-2 से हराया। अयोध्या की टीम ने मैच के शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी और मध्यांतर तक 6-0 से बढ़त बना ली थी। मध्यांतर के बाद मुरादाबाद की खिलाड़ी 2 ही गोल दाग सकी।दूसरे मैच में गोरखपुर मंडल ने मेरठ मंडल को 12-0 से मात दी। इस मैच में मेरठ की टीम शुरू से ही दबाव में रही और अंत तक उबर नहीं सकी। हॉफ टाइम में गोरखपुर मंडल 12-0 से आगे था।तीसरे मैच में वाराणसी मंडल ने देवीपाटन के खिलाफ 11-4 से जीत दर्ज की। मैच में देवीपाटन की खिलाड़ियों ने कुछ प्रतिरोध किया लेकिन मैच जीत नहीं सकी। इस मैच का पहला हाफ काफी संघर्षपूर्ण रहा जिसमें वाराणसी मंडल 4-3 की मामूली बढ़त हासिल कर ली थी।