प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच दिसंबर में होगी वार्ता
स्वतंत्रदेश , लखनऊ: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीनाके बीच दिसंबर में वार्ता होगी। समाचार एजेंसी एएनआइ ने बांग्लादेशी मीडिया के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन के हवाले से दिए गए बयान की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच दिसंबर के मध्य में यह वार्ता होगी। उनके मुताबिक यह एक वर्चुअल मुलाकात होगी। विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि दोनों के बीच 16 या 17 दिसंबर को यह वार्ता हो सकती है।
उन्होंने कहा कि हम चर्चा के बाद में तारीख की घोषणा करेंगे। बांग्लादेश ने 26 मार्च 2021 को अपने स्वतंत्रता स्वर्ण जयंती समारोह में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि हम एक साथ यह दिन मनाना चाहते हैं। भारत ने आमंत्रण को अस्थायी रूप से स्वीकार कर लिया है।
भारत-बांग्लादेश के बीच हवाई सेवा बहाल
बांग्लादेशियों के लिए ऑनलाइन वीज़ा आवेदन सेवाओं को फिर से खोलने के बाद, भारत ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच एक द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत 28 अक्टूबर से दोनों देशों को जोड़ने वाली उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया है। भारत ने लगभग आठ महीने पहले जब कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा तो उन्होंनें उड़ानों को निलंबित कर दिया था।