भाजपा प्रवक्ता ने लगाए ये आरोप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और राफेल डील का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पार्टी अब झूूठ और भ्रम का पर्यायवाची बन गई है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी आज झूठ और भ्रम की पर्यायवाची बन चुकी है। आज फिर से राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने झूठ बोला है और भ्रम फैलाने की कोशिश की है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने जो भ्रम फैलाने की कोशिश की थी , वो भी उनके काम नहीं आई थी और जनता की अदालत में भी मोदी जी की बहुत बड़ी जीत हुई और हमारी सरकार बनी।’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘फ्रांस में एक NGO ने राफेल को लेकर शिकायत की है और उसके लिए वहां एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई लेकिन इस पूरे प्रकरण को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस जिस प्रकार से राजनीति आरंभ कर रहे हैं, यह दुःखद है।