सड़क हादसों में चार की मौत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झरिहाई निवासी दीपक (25) पुत्र छोटेलाल अपने भांजे देवेंद्र (30) के साथ लखनऊ में मजदूरी करता था। बुधवार रात करीब 12 बजे दोनों बाइक से लखनऊ से घर जा रहे थे। संडीला कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ मार्ग के ग्राम आंशु सरायं तिराहे के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने उनके पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी स्वजनों को दी|
उन्नाव के थाना औरास के गाम दल्लूखेड़ा निवासी अली हसन (70) खेतीबाड़ी करते थे। स्वजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह साइकिल से अली हसन पुत्री महरुन्निसा निवासी गदौरा संडीला जा रहे थे। कासिमपुर थाना क्षेत्र के मलैया के निकट डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।
बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम सारीपुर निवासी फारुख खां अपने परिवार के साथ लखनऊ के बाजनगर में रहते हैं। स्वजनों ने बताया कि फारुख के बड़े भाई मोहम्मद सईद बीमार थे। जिन्हें देखने के लिए गुरुवार को स्कूटी से पत्नी कमर जहां (55) के साथ गांव जा रहे थे। कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुआ के निकट साइकिल सवार को बचाने में स्कूटी पलट गई। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने कमर जहां को मृत घोषित कर दिया।
मासूम के सिर से उठा पिता का साया : स्वजनों ने बताया कि दीपक की पत्नी दो वर्ष पूर्व बेटे ध्रुव को छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद वह अपने पिता के साथ रहता था। वहीं देवेंद्र के तीन बच्चे पल्लवी, गोलू और कामिनी है। पत्नी लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है