उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में जल्द खुलेंगे 2505 नए स्वास्थ्य केंद्र

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी के पिछड़े और ग्रामीण इलाकों में लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश में जल्द ही 2 हजार 505 नये स्वास्थ्य केंद्र खुलने जा रहे हैं। इसमें OPD का संचालन होगा। साथ ही पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की आवश्यक जांच की सुविधा भी होगी ।

डिप्टी सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुधारने के लिए 2505 नये स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके बनने से तमाम लोगों को उनके घर के नजदीक इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी जल्द से जल्द काम पूरा करायें। समय-समय पर निर्माण कार्यों की समीक्षा करें। स्वास्थ्य विभाग और नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की मदद से उपकेंद्रों का संचालन होगा।

इन बीमारियों का मिलेगा इलाज

यहां बुखार, उल्टी-दस्त, डेंगू, मलेरिया और दूसरे संक्रामक रोगियों को इलाज मिलेगा। बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा।

Related Articles

Back to top button