CM ने इतनी राजधानी बसों को दिखाई हरी झंडी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:होली पर बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी परिवहन विभाग ने सभी 75 जिलों में आज से लखनऊ को जोड़ने के लिए 76 स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा शुरू कर दी। सीएम योगी ने 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से 115 बसों को हरी झंडी दिखाया। जिसमें 39 साधारण बसें शामिल है। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने कहा कि यात्री मोबाइल पर खाना और नास्ते का ऑर्डर दे सकेंगे। यह बसें हाईटेक फैसेलिटी से लैस होगी। बसों में पैनिक बटन होगा। बस पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस होगा। बस में यात्रा के दौरान पीड़ित को 8 मिनट के अंदर पुलिस सहायता मिलेगी। इसके अलावा साधारण बसों में 13 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 1 लाख गांव को परिवहन सेवा से जोड़ने का काम किया जाएगा। परिवहन मंत्री से उन्होंने कहा कि इसको लेकर आप प्लानिंग करे। इसमें छोटे गांव में 30 सीटर बसें चलेंगी।उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया के लिए बस सेवा शुरू करना चाहते थे। अब बलिया कि लिए सेवा शुरू होती तो बाकी जिलों से होकर गुजरना होता। ऐसे में पूरे प्रदेश के लिए 76 बसों की शुरुआत हुई। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक एमओयू साइन किया जाए। जिससे समय-समय पर ड्राइवर और कंडक्टर की मेडिकल जांच हो।। जिससे की वह सुरक्षित यात्रा करा सकें। उन्होंने कहा कि कई ड्राइवर जिनको आंखों से कम दिखाई देता है। लेकिन अंदाज में बस चला रहे होंगे। अब अंदाज से परिवार तो चलाया जा सकता है लेकिन बस नहीं।सीएम योगी ने कहा कि यह अमृत महोत्सव का पहला साल है। परिवाहन विभाग 50 साल की यात्रा पूरा कर रहा है। कुंभ में परिवहन का काम सराहनीय रहा। 24 करोड़ लोगों को यात्रा देने में विभाग ने बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एक करोड़ से अधिक लोगों को घर पहुंचाने का काम परिवहन विभाग ने किया है। कोविड में परिवहन विभाग का बड़ा योगदान रहा।