उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के स्टेशनो को सवारने का काम जल्द शुरू

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:रेलवे बजट से यूपी को फायदा होने वाला है। इसमें यूपी के 149 स्टेशन को संवारा जाएगा। यूपी के हिस्से में 17 हजार 507 करोड़ रुपए आया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई रेल लाइन, डबल लाइन, नए रेल डिब्बे और रेलवे स्टेशन को संवारा जाएगा। इसमें लखनऊ, अयोध्या प्रयागराज, बनारस, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ जैसे स्टेशन शामिल होंगे। इसमें से ज्यादातर जगहों पर काम शुरू हो गया है। अब 50% काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 तक पूरा करने के लिए सभी DRM को दिशा निर्देश भेज दिया गया है।

छोटे रेल खंड पर भी वंदे मेट्रो ट्रेन चलेंगी
अब छोटे-छोटे रेल खंड पर वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी। लखनऊ से कानपुर और लखनऊ से सीतापुर रूट पर वंदे मेट्रो ट्रेन चल सकती है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन शटल सेवा के रूप में चलेगी। इसमें हर 20 से 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलेगी। इसकी भी तैयारी शुरू हो गई है। रेल कोच का डिजाइन भी तैयार हो गया है। अब अगले रेल बजट में इनके लिए धन आवंटित कराकर दिसंबर 2024 तक इस वंदे मेट्रो योजना को शुरू कर दिया जाएगा।

600 रेलवे क्रासिंगों पर होगा काम
उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा ने बताया कि बजट से मिलने वाले पैसों से लखनऊ मंडल के करीब 600 रेलवे क्रासिंग को बंद करके रेलवे ओवरब्रिज या रेलवे अंडरपास बनाया जाएगा। जिसमें साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button