उत्तर प्रदेशराज्य

बांकेबिहारी मंदिर में बढ़ने लगा भीड़ का सिलसिला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वृंदावन में बीते एक पखवाड़े के बाद एक बार फिर से बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। रविवार को मंदिर में भारी भीड़ रही। सुबह से ही मंदिर और मंदिर के बाहर गलियों में भीड़ का भारी दबाव रहा । मंदिर परिसर भी भक्तों से भरा दिखाई दिया।

 

देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन कर अपने को धन्य किया। विद्यापीठ चौराहे पर लगाई गई बैरीकेडिंग पर श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू होती दिखी। यहां हालात सुधारने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इधर, मंदिर की ओर जानेवाले मार्ग भी भक्तों की भीड़ से भरे दिखाई दिए। गलियां और मुख्य मार्ग सभी जगह भक्तों की भीड़ नजर आ रही थी। यहां धीरे-धीरे भीड़ मंदिर की ओर बढ़ी और इसका दबाव मंदिर परिसर में भी देखने को मिला। मंदिर प्रांगण भी भक्तों की भीड़ से भरा दिखाई दिया। मंदिर प्रबंधन के कर्मचारी और पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी। ऐसे हालात शाम को भी दिखाई दिए। मंदिर के गेट नंबर तीन और दो पर भक्तों की भीड़ दिखाई दी। एक बार फिर मंदिर के आसपास की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है।बीते दो दिन से वृंदावन में हो रही भक्तों की भीड़ का असर बाजार पर भी पड़ रहा है। बाजार एक बार फिर से गुलजार हो गए हैं। बाजारों में भीड़ और दुकानों पर खरीदारी हो रही है। बाजार में आए उछाल से दुकानदारों में भी खुशी है। बीते लगभग एक पखवाड़े से सर्दी का असर बांकेबिहारी मंदिर के बाजार में भी देखा गया। मंदिर में भीड़ कम होने से बाजार में भी सूनापन छा गया था। वहीं, बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर चल रहे आंदोलन का भी बाजार में पड़ता दिखाई दिया लेकिन इस शनिवार और रविवार को ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ का असर बाजार पर भी पड़ा है। दरअसल वृंदावन में पुजारी, सेवायत व व्यापारी बिहारीजी कॉरिडोर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। विरोध के क्रम में उन्होंने दो दिन बाजार भी बंद रखा। दो दिन बाद बाजार खुला लेकिन विरोध भी जारी रहा। अब बाजार में रौनक लौटी और लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। इससे पहले सेवायतों ने कॉरिडोर निर्माण के विरुद्ध आंदोलन को अपना समर्थन दिया। वृंदावन के सेवायतों के साथ संघर्ष में सहयोग करने की बात कही है। 

Related Articles

Back to top button