वीसी विनय पाठक मामले की जांच अब CBI करेगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यायल कानपुर के वीसी विनय पाठक के खिलाफ सीबीआई कभी भी जांच शुरू कर सकती है। प्रदेश सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सीबीआई की सहमति मिलते ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
ईडी भी केस दर्ज करने की तैयारी में, पुलिस से मांगी रिपोर्ट
वीसी विनय पाठक के खिलाफ इंदिरानगर थाने में दर्ज मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जल्द मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करेगा। ईडी इससे पहले ही इंदिरानगर पुलिस से पूरे मामले में जांच रिपोर्ट मांग चुकी है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी न मिलने पर ईडी ने दोबारा इंदिरानगर थाना पुलिस से जानकारियां तलब की हैं।
दूसरी तरफ केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की अधिसूचना के बाद सीबीआई इंदिरानगर थाने में दर्ज मुकदमों से संबंधित सभी दस्तावेज जल्द ही अपने कब्जे में लेगी। इस केस में प्रो.पाठक उनके करीबियों अजय मिश्रा, अजय जैन और संतोष कुमार सिंह को भी आरोपी बनाया जाएगा। एसटीएफ तीनों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
- 100 करोड़ से ज्यादा का खेल नियुक्तियों में हुआ
- विवि में कई तरह के निर्माण के नाम पर गोलमाल हुआ
- प्रमोशन देने में नियमों को ताक पर रखा गया
- प्री और पोस्ट परीक्षा के संचालन का जिम्मा देने में खेल
- करीबी अजय मिश्र की प्रिन्टिंग प्रेस में नियम विपरीत पर्चे छपवाये गये
- ट्रांसपोर्ट से करोड़ों के माल की डिलीवरी को लेकर हुआ फर्जीवाड़ा