प्रयागराज में 5 ROB, चार नए घाट बनेंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:महाकुंभ-2025 के तहत प्रस्तावित कामों के पहले चरण में प्रयागराज में 5 रेलवे ओवर ब्रिज बनेंगे। 1494 करोड़ रुपए की दीर्घकालिक परियोजनाओं के इन प्रस्तावों पर गुरुवार को लखनऊ में आयोजित बैठक में मंजूरी दी गई। इसमें आठ विभागों की 51 परियोजनाएं शामिल हैं। प्रथम चरण में 5 नए ROB के साथ ही गंगा-यमुना पर 4 पक्के घाटों के निर्माण शुरू होगा। 2024 के अंत तक इन परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
1494 करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित एपेक्स कमेटी की बैठक में महाकुंभ-2025 की परियोजनाओं के लिए 338 करोड़ रुपए अवमुक्त देने को हरी झंडी दी गई। एपेक्स कमेटी की बैठक में कुल 1494 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। प्रथम चरण में 2 साल में पूरी होने वाली दीर्घकालिक परियोजनाओं को शामिल किया गया है। 2023 में इन परियोजनाओं का निर्माण शुरू हो जाएगा।इन सेतु परियोजनाओं में IERT रेलवे क्रासिंग, फाफामऊ में 40 नंबर गुमटी रेलवे क्रासिंग, अंदावा चौराहा रेलवे क्रासिंग के अलावा गारापुर-सिकंदरा रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी गई है। नैनी यूनाइटेड कॉलेज के पास मसिका आरओबी भी इसी परियोजना में शामिल है। इसके अलावा चार नए पक्के स्नान घाटों का भी निर्माण पहले चरण में होगा। इसमें दशाश्वमेध घाट, किला घाट, सरस्वती घाट के पास 30 मीटर लंबा नया घाट, इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के पीछे स्नान घाट का निर्माण कराया जाएगा।