उत्तर प्रदेशराज्य

 मुख्य सचिव को मिल सकता है एक साल और सेवा विस्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को एक साल का और सेवा विस्तार मिल सकता है। उन्हें मिले पहले विस्तारित कार्यकाल की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। इसलिए शीर्ष नौकरशाही में मुख्य सचिव को लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं। वहीं, कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी प्रदेश के इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने के प्रयास में जुटे हुए बताए जाते हैं।

1984 बैच के आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र ने अपनी 60 साल की आयु पिछले साल दिसंबर में पूरी कर ली थी। तब वह केंद्र सरकार के नगर विकास मंत्रालय में सचिव थे। इसके बाद उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देते हुए यूपी मूल काडर में भेज दिया गया था। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, अगले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने में उनके अनुभव का लाभ उठाने पर सहमति बनी है। इसलिए सेवा विस्तार मिलने की पूरी संभावना है। हालांकि, इस बारे में पूरी तरह से तस्वीर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ही साफ होगी।

Related Articles

Back to top button