जॉब्स
जारी हुआ CHSL परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा अगले सोमवार से शुरू होने वाली द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2019 (टियर 1) यानि सीएचएसएल टीयर 1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जा रहे हैं। आयोग द्वारा अब तक सेंट्रल, मध्य प्रदेश, नॉर्थ वेस्टर्न, वेस्टर्न और ईस्टर्न रीजन में सीएचएसएल टीयर 1 एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
इन सभी रीजन से सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपने सम्बन्धित रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये रीजन-वाइज एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक से अपने रीजन के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।