डेंगू का प्रकोप जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में डेंगू का ग्राफ कम होने के बाद भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। लोग डेंगू की चपेट में तो आ रहे हैं लेकिन उसका असर कम हो गया है। अब डेंगू की पुष्टि के बाद मरीज को दो से तीन दिन ही बुखार हो रहा है। राहत की बात यह भी कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग में भी कमी आई है।
इंदिरानगर में 5 रोगी
मंगलवार को लखनऊ में 32 लोग डेंगू की जद में आ गए हैं। सबसे ज्यादा इंदिरानगर, आलमबाग में पांच-पांच लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। कैसरबाग में तीन, ऐशबाग में चार, चिनहट में दो, एनके रोड में चार लोग डेंगू की जद में आ गए हैं। सिल्वर जुबली, अलीगंज व टूडियागंज में तीन-तीन लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं।
प्लेटलेट की 40% मांग घटी
लोहिया, KGMU, बलरामपुर और सिविल अस्पताल में प्लेटलेट्स की मांग में करीब 40 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है। इन अस्पतालों में रोजाना 280 से अधिक यूनिट प्लेटलेट्स की खपत हो रही थी। वहीं सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा KGMU और लोहिया संस्थान में गंभीर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें भी कमी आई है।